Surprise Me!

Punjab:Fire Broke Out In Bathinda Refinery| बठिंडा की रिफाइनरी में लगी भीषण आग,दूर तक दिखी लपटें

2023-02-24 174 Dailymotion

#Bathinda #Fire #Refinery<br />बठिंडा के रामा में स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से साइट में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए। रिफाइनरी में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। रिफाइनरी अधिकारी पंकज विनायक ने आग लगने की पुष्टि करते हुए कहा कि वे पूरी घटना की जानकारी थोड़ी देर में देंगे। पहले भी रिफाइनरी में ऐसी घटना हो चुकी है।<br />

Buy Now on CodeCanyon